
बत्ती गुल की
– फोटो : file
विस्तार
मथुरा में गर्मी के मौसम में लोगों को चार घंटे बिजली कटौती की परेशानी झेलनी पड़ी। लाइन की मरम्मत के चलते सोमवार को 6 कॉलोनियों की बिजली करीब चार घंटे तक गुल रही।
एसडीओ रमेश सोनी ने बताया कि राधिका विहार उपकेंद्र से पोषित 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर के पास सेक्शन खोलकर लाइन की मरम्मत का कार्य किया गया था। सुबह सात बजे से 11 बजे तक शटडाउन लिया था।
इसके चलते अजय नगर, कृष्णा विहार, नितिन विहार, मनीष पुरम, गुलाब नगर और बृज धाम कॉलोनी की बिजली आपूर्ति निर्धारित समय अवधि के दौरान बाधित रही। काम पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। बिजली आपूर्ति बाधित होने के दौरान उन लोगों को काफी असुविधा हुई जिनके घरों में इनवर्टर की सुविधा नहीं थी।
