संवाद न्यूज एजेंसी

ललितपुर। विद्युत चेकिंग के दौरान बकाया होने पर कनेक्शन काटने अथवा मुकदमा दर्ज कराने से बढ़ रहे लोगों में रोष को देखते हुए बुधवार को सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने नगर पालिका सभागार में सभासदों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह सभासदों से सांमजस्य बनाकर वार्ड में चेकिंग करें। राजस्व भी जमा होगा और उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बीते दिनों चौबयाना मोहल्ला में चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग की टीम और उपभोक्ताओं के बीच हुए विवाद में मारपीट हो गई थी। विद्युत कर्मियों ने मोहल्ले की तीन खंभों की लाइन काट दी थी। मामला तूल पकड़ते देख डीएम के निर्देश पर लाइन जुड़वा दी गई थी, लेकिन जेई ने सभासद धर्मवीर कुशवाहा सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। विद्युत विभाग के खिलाफ सभासदों में आक्रोश बढ़ने लगा। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने नगर पालिका सभागार में विद्युत अधिकारियों, सभासदों एवं नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की। सभासदों ने अपने वार्डों में बिजली समस्याओं को रखा। कई जगह खंभे नहीं लगे होने की शिकायत की गई। सीतापाठ मंदिर के पास खंभे लगाने की जरूरत बताई।

सभासदों ने नेहरूनगर में भी विद्युत समस्या से अवगत कराया। बिजली गुल होने पर विद्युत अधिकारियों के फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया। विद्युत अधिकारियों ने समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया।

विधायक ने कहा कि अधिकारी जिस वार्ड में राजस्व वसूली या चेकिंग करने जाएं, उस क्षेत्र के सभासदों को सूचना दें और उनसे सामंजस्य बनाते हुए अभियान चलाएं। उन्हें सभासदों से सहयोग मिलेगा। बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, जिसमें सभासदों को जोड़ा जाए। यदि कहीं तार टूटते हैं, तार जलते हैं, ट्रांसफार्मर खराब होते हैं या अन्य कारण से बिजली बंद रहती है तो ग्रुप पर पहले से सूचना दे दी जाए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यदि कहीं विवाद की स्थिति हो तो वहां से चले जाएं और उन्हें अवगत कराएं, मुकदमा लिखाना समस्या का हल नहीं है। विधायक ने कहा कि वह बिजली अधिकारियों के साथ छह माह में एक बैठक जरूर करवाएंगे और उसमें आगरा के बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को भी बुलाएंगे।

कम बकाया होने पर कनेक्शन न काटें : सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने बैठक में बिजली अधिकारियों से कहा कि यदि उपभोक्ताओं के दस हजार तक बकाया है तो उनका कनेक्शन न काटें।

-बिजली अधिकारियों को सभासदों से रूबरू कराया। बिजली अधिकारी एक ग्रुप बनाएंगे, जिसमें वह सभासदों को बिजली संबंधी सूचना भेजेंगे। विद्युत अधिकारियों से दस हजार से कम बकाया होने पर कनेक्शन नहीं काटने को कहा है।-रामरतन कुशवाहा, सदर विधायक।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *