Electricity supply remained disrupted due to bread down and repair work.

Trending Videos



झांसी। मंगलवार को कहीं ब्रेक डाउन तो कहीं मरम्मत कार्य होने की वजह से आपूर्ति बाधित रही। मुन्नालाल पावर हाउस की 33 केवी लाइन में ब्रेक डाउन होने से नई बस्ती, खंडेराव गेट, मिशन, तहसील आदि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित करीब तीन घंटे बाधित रही। केबिल व ट्रांसफार्मर बदलने की वजह से नई बस्ती व खंडेराव फीडर से पोषित एरिया की बंद रही। केके पुरी फीडर से जुड़े इलाकों में केबिल बदलने का काम किया गया, जिससे शाम पांच बजे बिजली आ सकी। जेल चौराहा सब स्टेशन के झोकन बाग फीडर, हाइडिल पावर हाउस से इनकम टैक्स कार्यालय के पास काम होने की वजह से पूर्वाह्न 11 से सायं पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। ब्यूरो

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *