Electronic equipment factories will be set up along expressway in Agra

यमुना एक्सप्रेसवे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे किनारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फैक्टरियां लगेंगी। 10500 हेक्टेयर भूमि पर यह बनेगा। सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सहमति बन गई। इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर के रूप में विकसित हो रहे अर्बन सेंटर में चार टाउनशिप बनेंगीं।

आगरा में हांगकांग की कंपनी इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में 1.50 लाख करोड़ रुपये निवेश की इच्छुक है। कंपनी को 1500 एकड़ भूमि चाहिए। जिस पर लीथियम बैटरी, सेमी कंडक्टर और इलेक्ट्रिक वाहन की फैक्टरियां लगेंगी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने सोमवार को एक तरफ जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी से मुलाकात की। 

दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में यीडा बोर्ड बैठक में अर्बन सेंटर के प्रस्ताव पर मुहर लग गई। 10500 हेक्टेयर भूमि पर अर्बन सेंटर एक्सप्रेस-वे किनारे विकसित होगा। जहां सभी तरह की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों को जगह दी जाएगी। इसे ग्रीन सेंटर की तरह विकसित किया जाएगा। जहां शून्य कार्बन उत्सर्जन होगा।

बोर्ड सदस्य सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अर्बन सेंटर का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। 10500 हेक्टेयर भूमि पर यह विकसित होगा। जिसे इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर नाम से जाना जाएगा। इसे चार टाउनशिप के रूप में बसाया जाएगा। जहां व्यावसायिक भू उपयोग के अलावा आवासीय भू-उपयोग भी होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *