Emergency and ICU monitors turned on


loader



झांसी। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी और आईसीयू के सभी बीपी मॉनिटर और ऑक्सीमीटर मंगलवार को चालू हो गए। बुधवार को एसआईसी ने इमरजेंसी और आईसीयू का जायजा लिया। नर्सिंग स्टॉफ को आदेश दिए यदि कोई खामी हो तो तुरंत अवगत कराएं। बताते चलें 13 जुलाई को अमर उजाला में ‘इमरजेंसी और आईसीयू के कई बीपी मॉनिटर और ऑक्सीमीटर खराब’ होने की खबर प्रमुखता से छपी। इस मामले में शासन-प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट तलब करते हुए खामियां दूर करने के आदेश दिए। इस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने टेक्नीशियन को बीपी मॉनिटर और ऑक्सीमीटर 48 घंटे के अंदर दुरुस्त करने के आदेश दिए। इंजीनियरों की टीम ने प्रत्येक मॉनीटर की जांच की और गड़बड़ी दूर की। बुधवार को एसआईसी डाॅ. सचिन माहुर ने इमरजेंसी और आईसीयू का निरीक्षण करके प्रत्येक मॉनीटर को देखा और सभी चालू हालत में मिले। डॉ. माहुर ने बताया सभी मॉनीटर और ऑक्सीमीटर चालू करवा दिए गए हैं। ब्यूरो

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *