संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 24 Dec 2024 12:40 AM IST

{“_id”:”6769b58850c514d81304ee34″,”slug”:”employee-dies-after-falling-from-roof-amethi-news-c-96-1-ame1010-131845-2024-12-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: छत से गिरकर कर्मचारी की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 24 Dec 2024 12:40 AM IST
फुरसतगंज (अमेठी)। क्षेत्र के धरम सराय मजरे पीढ़ी गांव निवासी देशराज (59) सोमवार को मकान की छत पर कुछ काम कर रहे थे। तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर पड़े। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आननफानन उन्हें सीएचसी फुरसतगंज लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। देशराज सिडको विभाग में चपरासी के पद पर तैनात थे। इस संबंध में थाना प्रभारी श्रीराम पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (संवाद)