कारीगर जेवरात की साफ-सफाई का काम करता था। माल लेकर गायब हो गया। सराफ की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


employee disappeared with 18 kg of jewellery

agra police
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


आगरा में कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चांदी कारीगर सराफ के 18.752 किलोग्राम जेवरात लेकर भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

रामनगर चर्च रोड, हरीपर्वत निवासी अनिल कुमार अग्रवाल चांदी कारोबारी हैं। कोतवाली में बालाजी सिल्वर इंटरप्राइजेज के नाम से उनकी दुकान है। उनकी जेवरात की साफ-सफाई का काम बिचपुरी निवासी एवरन सिंह करता था।  17 मई को उन्होंने एवरन सिंह को फोन किया। 18.752 किलोग्राम चांदी के जेवरात सफाई के लिए ले जाने को बोला। उसने अपने कारीगर राज को भेजा। उन्होंने भरोसा कर उसे दे दिया। थोड़ी देर बाद एवरन सिंह ने उन्हें फोन कर जेवरात नहीं पहुंचने की जानकारी दी। वह बेटे के साथ बिचपुरी एवरन सिंह के कारखाने पर पहुंचे। वहां कोई भी नहीं मिला। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *