employee of private company travelling from Gwalior to Agra in Taj Express died of heart attack in Agra

ट्रेन सांकेतिक आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज एक्सप्रेस में ग्वालियर से आगरा आ रहे निजी कंपनी के कर्मचारी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें ट्रेन में हालत बिगड़ने पर आगरा कैंट स्टेशन पर चिकित्सकों को दिखाया गया था। उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Trending Videos

मूलत: तिवारीपुर, गोरखपुर निवासी अयूब खान दयालबाग स्थित मंगलम शिला अपार्टमेंट में रह रहे थे। वह पांच साल से फरीदाबाद की एक कंपनी में कार्यरत थे। पूर्व में दिल्ली हाईवे स्थित एक कालेज में प्रोफेसर थे। मंगलवार को कंपनी की विजिट पर ग्वालियर गए थे। शाम को ताज एक्सप्रेस से लौटकर आए। ट्रेन में अचानक गिर गए। 

इस पर यात्रियों ने आरपीएफ कर्मियों को जानकारी दी। उन्हें सीपीआर दिया गया। मगर, उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका। कैंट स्टेशन पर लाने के बाद चिकित्सकों को दिखाया गया। उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गोरखपुर ले गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *