शिक्षकों-कर्मचारियों ने एक्स पर नो एनपीएस, नो यूपीएस, ओनली ओपीएस को ट्रेंड कराया। इसमें चार लाख से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों ने सहभागिता की।


Employees campaign for Old Pension Scheme.

– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लाई गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को लेकर शिक्षकों-कर्मचारियों का विरोध तेज हो गया है। बृहस्पतिवार को शिक्षकों-कर्मचारियों ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अभियान चलाया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

Trending Videos

शिक्षकों-कर्मचारियों ने एक्स पर नो एनपीएस, नो यूपीएस, ओनली ओपीएस को ट्रेंड कराया। इसमें चार लाख से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों ने सहभागिता की। इससे यह काफी समय तक ट्रेंड करता रहा। नेशनल मूमवेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि इसी से पता चलता है कि शिक्षक-कर्मचारी नई योजना से किस कदर नाराज है।

उन्होंने कहा कि एनपीएस की तरह यूपीएस भी कर्मचारियों के साथ छलावा है। इसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है। इसलिए सरकार एनपीएस व ओपीएस को समाप्त कर हुबहू पुरानी पेंशन बहाल करे। वहीं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिये एकजुट है। अगले चरण में कर्मचारी दो से छह सितंबर तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *