employees themselves embezzled goods worth fifty lakh rupees from delivery hub in Agra

लाखों का गबन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में डिलीवरी हब से कर्मचारियों ने ही 50.79 लाख रुपये के माल का गबन कर दिया। कंपनी की जांच में खुलासा होने पर आरोपी नौकरी छोड़ गए। कंपनी के अधिकारी ने चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस विवेचना कर रही है।

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के लॉयर्स कालोनी स्थित लाजिस्टिक कंपनी का है।  मामले में देव नगर निवासी राकेश कुमार शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें लखनऊ के प्रत्युष अग्रवाल, शेखर रेजीडेंसी (सिकंदरा) निवासी हब इंचार्ज शिवानी, अयोध्या निवासी मुस्कान शाहू और जगनेर निवासी अंकित उपाध्याय को नामजद किया गया है। 

राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि इंस्ट्राकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का पंजीकृत कार्यालय कर्नाटक में हैं। कंपनी लॉजिस्टिक, स्टोरेज, वेयर हाउसिंग, ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करती है। माल को गोदाम में रखने के बाद अन्य को सप्लाई किया जाता है। 

टीम लीडरों ने गायब कर दिया 50 लाख का माल

कंपनी का लॉयर्स कालोनी में पिकअप हब है। इसमें तीनों आरोपी टीम लीडर के रूप में तैनात थे। वह डिलीवरी हब को संचालित करते थे। दिसंबर 2023 में कंपनी को पता चला कि हब में वापस आने वाले माल का गबन किया जा रहा है। इसकी जांच कराई गई। पता चला कि टीम लीडरों ने 8826 उत्पादों को गायब कर दिया है। इनकी कीमत 50.79 लाख रुपये है। 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इसकी जानकारी पर कर्मचारी नौकरी छोड़कर चले गए। अब आरोपियों के मोबाइल भी बंद जा रहे हैं। मामले में एसीपी सैय्यद अरीब अहमद कहा कहना है कि धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *