संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 01 Oct 2025 11:36 PM IST

Empowerment: Women constables and girl students ran a race

फोटो16पुलिस लाइन में आयोजित रन फोर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंड़ी दिखाकर शुभारंभ करते डीएम प्र



कासगंज। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण के लिए रन फोर इम्पॉवरमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौड़ कार्यक्रम में महिला आरक्षी, महिलाओं व छात्राओं ने हिस्सा लिया। डीएम प्रणय सिंह और एसपी अंकिता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू कराई।डीएम प्रणय सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं व बालिकाओं के मन में सुरक्षा का भाव बढ़ा है। वह अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से ही वास्तविक विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने बालिकाओं, महिलाओं से जागरूक रहने का आह्वान किया। एसपी अंकिता शर्मा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची महिलाओं, छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि छात्राएं किसी से कम नहीं हैं। वह जब हिम्मत करके आगे बढ़ेंगी तो हर हाल में कामयाब होंगी।दौड़ कार्यक्रम राज कोल्ड स्टोर चौराहे से शुरू हुआ। रिजर्व पुलिस लाइन के गेट तक दौड़ लगाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान एएसपी एवं नोडल अधिकारी मिशन शक्ति सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन शाहिदा नसरीन, क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार व प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *