आगरा। सदर बाजार की प्रसिद्ध चाट गली जहां हर शाम स्वाद की खुशबू लोगों को खींच लाती थी। मंगलवार अचानक खाली करा दी गई। जिस पर दुकानदारों ने हड़ताल भी की। दुकानों के बाहर लगे काउंटर हटाए जाने से करीब 20–25 दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

सदर बाजार एसोसिएशन की अध्यक्ष आशा कपूर ने बताया कि वे काउंटर मालिकों की ओर से छावनी परिषद को प्रतिदिन काउंटर के लिए 220 तहबाजारी शुल्क के रूप में दिया जाता है। इसकी रसीद भी कटती है। फिर भी बिना पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर दी गई, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने दावा किया कि एक दिन पहले ही अधिकारियों से जानकारी ली थी और कहा गया था कि ऐसा कोई अभियान नहीं चलाया जाएगा। अचानक कार्रवाई कर देना अनुचित है। उन्होंने यह भी कहा कि छावनी के सेवानिवृत्त अधिकारी अनावश्यक हस्तक्षेप कर ऐसे कदम उठवा रहे हैं। और पूर्व में भी ऐसा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर यह गलत था तो अब तक क्यों नहीं हटाया गया। या शुल्क क्यों लगाया गया।

दूसरी ओर छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य राजेश गोयल ने बताया कि चाट गली की सूरत बदलने पर परिषद ने पहले ही चर्चा की थी। इसके लिए सड़क के बाहर अवैध रूप से लगे काउंटर हटाए जा रहे हैं। दुकानों के आगे ग्रिल लगाई जाएगी और क्षेत्र को सुंदर सुरक्षित बनाया जाएगा। जिससे जाम की स्थिति से भी निजात मिले और गंदगी भी न हो। अभियान से चाट गली का नक्शा बदलेगा। इससे पूर्व 5 नवंबर को अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। इस दौरान भी कई काउंटर हटाए गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *