कालपी। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शुक्रवार को प्रशासन की मौजूदगी में जोल्हूपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हाईवे की सीमा में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान टीम की दुकानदारों से कहासुनी भी हुई।

जोल्हूपुर से यमुना पुल तक हाईवे पर बड़ी संख्या में ढाबा संचालकों और अन्य दुकानदारों ने दुकानें बना रखी थीं। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एनएचएआई ने जांच कर अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी किया था। तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर शुक्रवार को एनएचएआई टीम ने एसडीएम मनोज कुमार सिंह के साथ अभियान शुरू किया।

एसडीएम ने तहसीलदार अभिनव तिवारी, मुकेश कुमार और कोतवाली पुलिस को आवश्यक सहयोग के निर्देश दिए थे। अभियान की शुरुआत मदारीपुर रोड से की गई। टीम ने सड़क के बीच से 22.5 मीटर के दायरे में आने वाले अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। एनएचएआई के कर्मचारी इंग्लेश शर्मा ने बताया कि अभियान यमुना पुल तक जारी रहेगा। इस दौरान हाईवे की सीमा निर्धारित करने के लिए नाला खोदाई का कार्य कराया जा रहा है। इससे यहां दोबारा कोई अतिक्रमण नहीं कर पाएगा।

नाला खोदाई का दुकानदारों ने किया विरोध

अतिक्रमण हटाने के दौरान हाईवे अथॉरिटी द्वारा तय सीमा में नाला खोदाई शुरू की गई तो दुकानदारों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि नाले की खोदाई से दुकानों के सामने आवागमन बाधित होगा और दुकानदारी प्रभावित होगी। अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाते हुए अभियान में बाधा न डालने की चेतावनी दी। पुलिस बल ने मौके पर मौजूद लोगों को हटाया और अभियान जारी रखा।

वर्जन

हाईवे किनारे हुई अतिक्रमण को हटवाया गया है। आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलते रहेंगे।

मनोज कुमार सिंह, एसडीएम

फोटो -11 दुकानों के सामने नाला खोदती जेसीबी मशीन। संवाद

फोटो -11 दुकानों के सामने नाला खोदती जेसीबी मशीन। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *