बदायूं में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस प्रशासन की टीम जब बुलडोजर लेकर दातागंज तिराहे पर पहुंची तो दुकानदारों में खलबली मच गई। बुलडोजर से सड़क से अतिक्रमण हटाया गया।

{“_id”:”673f2b394fa0def50d0cc19b”,”slug”:”encroachment-removed-with-bulldozer-in-badaun-2024-11-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बदायूं में चला बुलडोजर: सड़क से हटाया गया अतिक्रमण, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से मची खलबली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
बदायूं में दातागंज तिराहे से लेकर पुरानी चुंगी तक लगने वाले जाम के झाम से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। विरोध के बीच पुलिस प्रशासन ने दुकानों के आगे किया गया अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया। फुटपाथ पर लगने वाले ठेलों को भी हटवा दिया गया। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ी नजर आई।
शहर में अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम लग रहा था। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने बुधवार को व्यापारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए नोटिस दिया था कि सड़क किनारे से अतिक्रमण हटा लें। दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो बृहस्पतिवार दोपहर को सिटी मजिस्ट्रेट प्रर्वधन शर्मा, एआरटीओ अम्ब्रीश कुमार, टीआई कमलेश मिश्रा ने नगर पालिका टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कराया।
जेसीबी के माध्यम से शुरू हुआ अभियान दातागंज तिराहे पर सबसे पहले दुकानों के आगे लगे बोर्ड को हटाकर नगर पालिका टीम साथ में ले गई। इसके बाद लगभग दो घंटे तक जेसीबी सड़क दोनों तरफ किए गए अस्थायी अतिक्रमण पर गरजती रही। अभियान चलता देख कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने सामान को अंदर कर लिया। सड़क किनारे खड़ा एक लोहे के खोखे को जेसीबी के माध्यम से गिरा दिया गया। दो बजे शुरू होकर अभियान 4 बजे तक चला।