Engineer death case Family demands investigation of Rajat bank account and mobile His body found in hotel

Engineer death case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के एक होटल के कमरे में रक्षापुरम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत प्रताप का फंदे से लटका शव मिलने के मामले में परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर जांच कराने की मांग की है। 

Trending Videos

परिजनों का कहना है कि पुलिस को रजत के बैंक खाते और मोबाइल की जांच करानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने होटल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए हैं। रजत के फूफा जितेंद्र नागर ने बताया कि रजत पीजी छोड़कर तीन दिन से गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में होटल के कमरे में रह रहा था। 

उसे लगातार किसी गैंग की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके चलते वह तनाव में था। मंगलवार दोपहर उसकी मां गीता से बात हुई थी। देर शाम को फिर कॉल किया तो रिसीव नहीं हुई। परिजनों ने सोचा कि काम के चलते वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। सुबह भी संपर्क नहीं हुआ तो उनकी चिंता बढ़ी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *