{“_id”:”67647d673993edd9f003bc68″,”slug”:”essay-competition-on-atal-ji-and-good-governance-will-be-awarded-today-on-his-birth-anniversary-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-456965-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: ”अटल जी एवं सुशासन” पर निबंध प्रतियोगिता आज, उनकी जयंती के दिन होंगे पुरस्कृत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज तहसील स्तर पर और 23 को जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को 25 दिसंबर को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। ””अटल जी एवं सुशासन”” विषय पर प्रतियोगिता में कक्षा आठ से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय, तहसील और जनपद स्तर पर होगा। तहसील स्तर की प्रतियोगिता 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से विद्यालयों में कराई जाएगी। जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता 23 दिसंबर को सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सुबह 11 बजे से होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय को तीन हजार और तृतीय को दो हजार पुरस्कार राशि और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विकास भवन में ये पुरस्कार दिया जाएगा।