संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिले के विकास के लिए प्रस्तावित 4,901 करोड़ की 691 परियोजनाओं में 1,916 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद एस्टीमेट भेजने की तैयारी में विभाग जुट गया है। जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे कई रुके पड़े विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।
लोक निर्माण विभाग ने सर्वे के बाद कार्ययोजना तैयार की। वर्ष 2025-26 की तैयार कार्ययोजना में 4,901 करोड़ रुपये की 691 परियोजनाएं शामिल की गईं। मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया। लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल हुए जिले के विधायकों व एमएलसी ने इन प्रस्तावों को मंजूर किए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 1,916 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया। फिलहाल शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग से निर्माण कार्याें के एस्टीमेट मांगे गए हैं। जल्द ही विभाग स्वीकृत परियोजनाओं पर कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित कर कार्य शुरू कराएगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रजनीश गुप्ता ने बताया कि शासन स्तर से एस्टीमेट मांगे गए हैं। जल्द ही टेंडर जारी कर निर्माण शुरू कराए जाएंगे।