
थाना मलावन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के थाना मलावन में अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें आरोप है कि पेट्रोल पंप लगवाने के लिए जमीन बिक्री करने का दबाव बनाया। जब ऐसा नहीं किया तो बेटे का अपहरण कर लिया। बाद में धमकी दी कि कार्रवाई की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।
ये है मामला
गांव लालडुंडवारा निवासी नीरज कुमार ने गांव के ही नंदकिशोर, इसके पुत्र निशांत कुमार, राजू कुमार निवासी नारई थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा कि उसको गांव लालडुंडवारा में ससुर रामौतार की करीब 13 बीघा जमीन मिली है। जो करतला रोड पर है। इस जमीन पर नंदकिशोर पेट्रोल पंप लगाना चाहता था। इस वजह से जमीन बिक्री करने का दबाव बनाया। जब मैंने जमीन बिक्री नहीं की तो पुत्र मोहित का 8 जून 2022 को अपहरण कर लिया गया। बेटे के वियोग में पत्नी रूमा देवी मानसिक तनाव में रहने लगी और अर्द्धविक्षिप्त हो गई। इस पूरे प्रकरण की जानकारी वारदात वाले दिन ही थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी वजह से आज तक बेटा नहीं मिल सका है।
ये भी पढ़ें – पीसीएस-जे: एटा की एक बेटी और बेटे ने लिखी कामयाबी की इबारत, बेहद प्रेरक हैं सक्सेज स्टोरी; जानें इनके बारे में
दी गांव छोड़ने की धमकी
आरोप है कि बेटा को गांव नारई में छिपाकर रखा गया है, राजू की ओर से धमकी दी गई कि गांव छोड़कर भाग जाओ और कार्रवाई मत करना अन्यथा तेरा लड़का जिंदा नहीं बचेगा। थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप झूठे लगाए जा रहे हैं। आरोपियों से जल्द पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें – दोस्त बने हैवान: शराब पिलाने के बाद किया कुछ ऐसा…, युवक नहीं मिला पा रहा खुद से नजरें; वीडियो कर दिया वायरल