two and half year old girl died of fever in Etah while two children have been admitted

वायरल फीवर के बढ़ रहे मरीज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार का प्रकोप जारी है। बुधवार को ढाई वर्ष की बच्ची की मौत बुखार से हो गई। उसे चार दिन से बुखार आ रहा था। परिजन निजी क्लीनिक पर उपचार करा रहे थे। वहीं बुधवार को बच्चा वार्ड में बुखार से पीड़ित दो अन्य बच्चे भर्ती किए गए।

सुल्तनापुर गांव निवासी धर्मेंद्र की ढाई वर्षीय बेटी सुरभि को चार दिन से बुखार आ रहा था। वह उसे लेकर शहर के एक क्लीनिक पर पहुंचे। यहां तीन दिन तक उसका उपचार चला। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस पर वह मंगलवार को कासगंज ले गए। मंगलवार की शाम को वह बेटी को घर ले आए। बुधवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत बता दिया।

यह भी पढ़ेंः- UP: दिल्ली में प्राइवेट नौकरी तो कभी गांव में टाइम पास…फिर भी शौक अमीरों वाले, अय्याशी ने बना दिया ISI एजेंट

वहीं बुधवार को बच्चा वार्ड में दो बुखार से पीड़ित बच्चे भर्ती किए गए। जबकि डेंगू के संदिग्ध तीन व्यक्तियों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया। बताया गया कि एलाइजा की जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। बुधवार की सुबह ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप गुप्ता ने ओपीडी सहित इमरजेंसी, एमसीएच विंग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। 

यह भी पढ़ेंः- UP: इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती…फिर मिलने को बुलाया, कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म; अब ढूंढ रही पुलिस

उन्हें बच्चा वार्ड में 9 बच्चे भर्ती मिले। मरीजों से कॉलेज में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विंग में साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा। चिकित्सकों से कहा कि प्रत्येक मरीज का बेहतर इलाज किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *