home guard riding moped died while another was seriously injured in vehicle collision in Etah

Etah News: उपदेश कुमार (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार की रात करीब आठ बजे अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार दो होमगार्ड को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि साथी की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह लोग ड्यूटी जा रहे थे। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई।

हादसा जैथरा थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे में गांव बरना निवासी उपदेश कुमार (50) की मौत हुई है। जबकि, साथी बृजराज सिंह निवासी गांव जखा घायल हुआ है। मृतक के परिजन ने बताया कि घर से मोपेड पर सवार होकर थाना नयागांव में ड्यूटी करने जा रहे थे। गांव धरौली के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। इन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा पर भर्ती कराया गया। 

यह भी पढ़ेंः- मैनपुरी पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य: बोले- हिटलरशाही के रास्ते पर चल रही सरकार, लोग महंगाई-बेरोजगारी से परेशान

यहां हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने से पहले ही उपदेश की रास्ते में मौत हो गई। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि हादसे में एक होमगार्ड की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल हुआ है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ेंः- सांड ने किसान को पटककर मार डाला: खेत गया था, ग्रामीणों में दहशत; बोले- फसल के साथ जीवन पर संकट बने आवारा पशु

उधर, कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित कचहरी के पास बाइक फिसलने से ओमपकाश, इसका पुत्र गौरव और बेटी निशा निवासीगण मोहल्ला श्याम नगर शनिवार की रात करीब आठ बजे घायल हो गए। जबकि, थाना रिजोर क्षेत्र के गांव निधौली खुर्द के पास बाइक फिसलने से नीरज कुमार निवासी गांव छपारा थाना जसराना फिरोजाबद घायल हो गया। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *