प्रेमी युगल की हत्या के मामले में जैथरा थाना पुलिस ने युवती के हत्यारोपी चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पिता सहित 3 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थाना जैथरा क्षेत्र के गांव गढि़या सुहागपुर में 11 जनवरी को दीपक और शिवानी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद दोनों के शव अलग-अलग मकान की छत पर फेंक दिए। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि घटना से पहले प्रेमी युगल और आरोपियों के मध्य कहासुनी हुई। इसके बाद विवाद बढ़ा तो आरोपियों ने प्रेमी युगल के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से प्रहार किए।

संख्या अधिक होने के कारण प्रेमी युगल कुछ नहीं कर सका। प्रेमी को बचाने के लिए शिवानी आगे आई तो आरोपियों ने उसको छत पर पटककर गला रेत दिया। इसके बाद दीपक को गिराकर गला रेता और शव को पड़ोस के ही मकान की छत पर फेंक दिया। बताया कि एक और आरोपी जबर सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

गांव में छाया हुआ है मातम और सन्नाटा

जिस दिन से गांव गढि़या सुहागपुर में प्रेमी युगल की हत्या हुई है, गांव में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। शाम ढलते ही कोई भी व्यक्ति घर के बाहर नजर नहीं आ रहा है। सर्दी के कारण लोग पहले गली में जगह-जगह अलाव जलाकर तापते थे। अब घरों के अंदर ही अलाव जलाए जा रहे हैं।

गढ़िया सुहागपुर मामले में लापरवाही पर दरोगा और आरक्षी निलंबित

 गढ़िया सुहागपुर में प्रेमी युगल हत्याकांड के मामले में संबंधित हलका इंचार्ज अशोक कुमार और आरक्षित पवन कुमार की लापरवाही सामने आई है। पूर्व में युवक के परिजन द्वारा की गई शिकायत के बावजूद इन लोगों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। युवती की आशंका के बावजूद उसे परिजन को ही सौंप दिया। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि लापरवाही पर दोनों को निलंबित किया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *