Police arrested four miscreants who robbed jeweler in Etah

एटा: पुलिस की गिरफ्त मे लूट के आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में अलीगंज थाना क्षेत्र के पचंदा गांव निवासी सराफ हेमंत कुमार के साथ 22 सितंबर की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात की थी। पुलिस ने हरियाणा के तीन बदमाशों सहित चार को गिरफ्तार कर लूटा खुलासा किया है।

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि सराफ को लूटने वाले बदमाशों को अलीगंज बस स्टैंड के पास से सुबह करीब 5 बजे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में लाखन राठौर निवासी गांव खरसुलिया थाना नयागांव, मनीष गिरी निवासी गोदना मढि़या थाना व जिला छपरा बिहार। हाल पता सेक्टर 104 थाना राजेन्द्र पार्क मकान मालिक लीलू जिला गुरुग्राम हरियाणा है। 

यह भी पढ़ेंः- कासगंज का युवक आईएसआई एजेंट: फेसबुक पर पहले हरलीन फिर प्रीती से दोस्ती, यूं देने लगा सेना की खुफिया जानकारी

इसके अलावा विष्णु निवासी गांव परसिया थाना व जिला देवरिया हाल पता सूरतनगर सेक्टर 104 थाना राजेन्द्र पार्क गुरुग्राम हरियाणा और मनीष उर्फ मोगली निवासी वोर, थाना व जिला रोहतक हरियाणा हाल पता सैक्टर 104 सूरत नगर फेस-2 गुरुग्राम हरियाणा शामिल हैं। इनसे लूटा गया एक लैपटॉप, 2 बाइकें, एक तमंचा तीन कारतूस और लूट के ही 1450 रुपये बरामद किए गए है। जबकि लूटे गए 90 हजार रुपये खर्च कर लिए, इसमें शेष बची रकम बरामद हो गई है।

यह भी पढ़ेंः- माफिया का अड्डा बनता जा रहा कासगंज: पैसा, नाम और अय्याशी की चाहत में युवा बन रहे देश और समाज के दुश्मन

बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनका अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह है। योजनाबद्ध तरीके से लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी लखन ने वारदात से पहले सराफ की रेकी की थी और बाद में तीनों को बुलाकर वारदात कराई। लखन की हरियाणा में कार्य करने के दौरान ही तीनों से मुलाकात हुई थी। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें