young man attacked shopkeeper with knife after Chowmeen asked for money and injured him In Etah

थाना कोतवाली नगर, एटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार की दोपहर चाऊमीन के रुपये मांगने पर युवक ने चाकू से हमला कर दुकानदार को घायल कर दिया। सिर और पेट में चाकू लगने से गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

मामला कोतवाली नगर क्षेत्र में गांधी मार्केट स्थित महिला अस्पताल के सामने चाऊमीन का ठेला लगाने वाले दारा सिंह निवासी श्याम नगर कॉलोनी पर दोपहर करीब 12.15 बजे चाकू से हमला किया गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसने बताया कि मोहल्ले का ही शिवम चाऊमीन खाने आया। 

यह भी पढ़ेंः- श्री बांके बिहारी मंदिर: सहज दर्शन के लिए शुरू की गई ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था का ट्रायल फेल, कर दी गई बंद

पहले कई बार उधार चाऊमीन खाकर गया था। इसे लेकर पिछले रुपये चुकाने पर ही चाऊमीन देने की बात कही। इसी बात पर उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *