bullets were fired between two groups of youth After an altercation in gym in Etah Seven accused arrested

जैथरा में झगड़ा होने के बाद खोखे के बिखरे सामान को उठाता दुकानदार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार की सुबह बस स्टैंड के पास दो पक्षों के दो दर्जन से अधिक अराजक तत्व एकत्र हुए। पहले गाली-गलौज शुरू हुई फिर फायरिंग होने लगी। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना के समय पुलिस मौके पर मौजूद रही। हालांकि बाद में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

घटना जैथरा थाना क्षेत्र स्थित एक जिम की है। यहां शनिवार की रात कस्बे की पर युवाओं के बीच आपसी कहासुनी हो गई। इसे स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर सुलझा दिया। इसके बाद रविवार की सुबह करीब 11 बजे बस स्टैंड स्थित परचून के एक खोखे पर दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए। इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। देखते-देखते दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। 

यह भी पढ़ेंः- तलाकशुदा महिला से हैवानियत: बंधक बनाकर लूटी आबरू, बोला-‘मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके फेंक दूंगा’

लड़ाई इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से युवाओं ने असलहे निकाल लिए और फायरिंग शुरू कर दी। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसके सामने भी आरोपी फायरिंग और मारपीट करते रहे। पुलिस ने घेरकर मौके से सात लोगों को पकड़ा। जबकि 20-25 अज्ञात लोग भाग गए। 

यह भी पढ़ेंः- श्री बांके बिहारी मंदिर के पास फिर हादसा: धराशायी हो गई जर्जर भवन की दीवार, श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल

थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि पुलिस के सामने ही दोनों तरफ से मारपीट के अलावा फायरिंग की गई है। शांति व्यवस्था भंग कर फायरिंग से दहशत फैलाने की कोशिश गई है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी आलोक, ऋषभ, प्रियांशू निवासी मोहल्ला नेहरू नगर कस्बा व थाना जैथरा, सौरभ, संजय, अखिलेश और आदित्य निवासीगण महमंता, थाना जैथरा को गिरफ्तार किया गया है। मौके से दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *