Youth commits suicide by hanging in Etah due to non arrival of wife from maternal home

थाना कोतवाली नगर एटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार की रात युवक कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर लटक गया। मंगलवार की सुबह परिजन जागे तो युवक दिखाई नहीं दिया। इसके बाद कमरे में देखा गया तो फंदे पर लटका मिला। युवक की पत्नी नहीं आने से आहत होकर खुदकुशी करने की बात कही जा रही है।

मामला कोतवाली देहात क्षेत्र गांव कमसान का है। गांव निवासी गौरव सिंह (22) ने फंदा लगाकर जान दी है। परिजन का कहना है कि पत्नी दो माह से मायके में रह रही है। कई बार बुलाने गया लेकिन नहीं आई, इसकी वजह से तनाव में था। इस बात का जिक्र कई बार अपने पिता प्रदीप उर्फ पप्पू और बाबा अंबिका प्रसाद से कर चुका था, लेकिन इस बात का एहसास किसी को नहीं था कि ऐसा कदम उठा लेगा। 

यह भी पढ़ेंः- वृंदावन पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव: बोले- केंद्र में जुमले वाली सरकार, आज अर्थव्यवस्था रसातल में चली गई है

बताया कि सुबह बाबा अंबिका प्रसाद को घर में दिखाई नहीं दिया तब उसको देखा गया। बताया कि वर्तमान में घर में पिता, बाबा और युवक ही रह रहे थे। पत्नी एक बेटे के साथ कांशीराम कॉलोनी मानपुर में चली गई थी। 

यह भी पढ़ेंः- पेचकस से गोदकर दोस्त की हत्या: घर से बुलाकर ले गए, गले, सिर व पेट पर किए ताबड़तोड़ वार; दृश्य देख कांप गए लोग

प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। पत्नी नहीं आई थी, इसकी वजह से आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *