Worker died due to breaking of electric pole

बिजली का खंभा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एटा के अलीगंज में थाना जसरथपुर क्षेत्र के ग्राम नगला कलू में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। कार्य को करने के लिए श्रमिक लगाए गए हैं। शुक्रवार को काम करते समय एक बिजली का खंभा टूट गिया। जिससे गिरकर मजदूर की मौत हो गई।

नगला कलू में लगाए गए खंभों पर विद्युत लाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है। उसी कार्य को करने के लिए अंकित कुमार (22) निवासी गुनामई थाना नयागांव खंभे के ऊपर चढ़ा था। अचानक खंभा बीच से टूट गया, जिसके साथ ही अंकित भी नीचे गिर गया। साथ में कम कर रहे श्रमिकों ने उसको गिरते देखा तो दौड़कर बचाने का प्रयास किया। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

अंकित की मृत्यु की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी आ गई। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि हादसा हुआ है। लेकिन अभी तक परिजन की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *