
मेडिकल कॉलेज, एटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार का प्रकोप जारी है। सोमवार की रात दो युवकों की मौत बुखार से हो गई। एक फिरोजाबाद जनपद का निवासी है, जबकि दूसरा युवक विरामपुर का निवासी है। वहीं मंगलवार को दो बच्चे बुखार से पीड़ित बच्चा वार्ड में भर्ती किए गए। जबकि एक बच्चे को रेफर किया गया।
फिरोजाबाद जनपद के एका थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर निवासी हरविंदर ने बताया 50 वर्षीय मानपाल को दो दिन से बुखार आ रहा था। गांव में ही चिकित्सक द्वारा उपचार कराया गया। सोमवार की रात को उनकी हालत बिगड़ी इस पर उन्हें लेकर एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- कातिल पति: आधी रात कर दी पत्नी की हत्या…फिर कमरे में बंद करके रखी लाश; आगे जो किया पुलिस भी रह गई सन्न