
ई-रिक्शा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में थाना जैथरा क्षेत्र स्थित गांव नगला बरी के पास रविवार की रात करीब आठ बजे बेहोशी की हालत में चालक को फेंक बदमाश ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने चालक को देखा तो जेब से मिले पते पर परिजन को सूचना दी। साथ ही पुलिस को बताया गया। हालांकि दर्ज की गई रिपोर्ट में कहानी कुछ और ही लिखी गई है।
जिला कासगंज थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव बढ़ौला निवासी ई-रिक्शा चालक शिव शंकर को बेहोश करके लूटा गया है। युवक की मां शारदा देवी ने बताया कि बेटा अभी तक पूरी तरह से होश में नहीं है। उसने बताया कि गांव दरियावगंज से तीन लोगों ने जैथरा के लिए बुकिंग की थी।
यह भी पढ़ेंः- दरिंदा प्रेमी: ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मिलने को बुलाया और दी ऐसी मौत; देखकर कांप गए घरवाले
रास्ते में पीछे बैठे लोगों ने उसको कोल्ड ड्रिंक पिलाया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। नगला बरी के पास उसे बेहोशी की हालत में फेंककर चले गए और ई-रिक्शा लूटकर ले गए। बताया कि बेटे ने 2 अगस्त को ही ई-रिक्शा खरीदा था। अभी तक बेटा पूरी तरह से होश में नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- दरोगा की हत्या: आरोपी ने कई बार बदले बयान, बेटा बोला- इसके पीछे गहरी साजिश; कराया जाए नार्को टेस्ट
इधर, पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट में दिखाया गया है कि शिवशंकर जैथरा के लिए तीन लोगों को ला रहा था। नगला बरी के पास लघुशंका के लिए रुका। तभी एक यात्री ई-रिक्शा को लेकर चला गया। थाना प्रभारी फूलचंद का कहना है कि चालक ने सवारियों के साथ बैठकर शराब पी थी। इसके बाद अधिक नशा होने पर उसे नगला बरी के पास छोड़कर आरोपी ई-रिक्शा चोरी कर ले गए। रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तलाश की जा रही है।