elder sister filed report against younger one for killing father In Etah

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में एक महिला ने अपनी बहन सहित तीन के खिलाफ पिता की हत्या कर अंतिम संस्कार के माध्यम से शव नष्ट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बीमारी से मौत होने और दोनों बहनों में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद की बात कह रही है। मुकदमा अदालत के आदेश पर दर्ज कराया गया है।

घटना पिलुआ थाना क्षेत्र के नगला भजना गांव की है। गांव निवासी मुनीषा देवी ने अपनी बहन मुन्नेश देवी, बहनोई रुकमपाल और इनके पुत्र पिंटू उर्फ पवन निवासीगण गांव बहादुरगढ़ कोतवाली देहात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

यह भी पढ़ेंः- हैवान पिता: दामाद को फंसाने के लिए बेटी को जिंदा जला दिया…अब परिजन के साथ गांववाले भी कर रहे नफरत

आरोप है कि बहन ने पिता रामनरेश (70) को गुमराह कर संपत्ति अपने नाम करा ली। इसके बाद अपने गांव बहादुरगढ में ही उन्हें रखा। वहां पर 17 मई 2023 को पिता की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद कोई जानकारी तक नहीं दी और न ही पोस्टमार्टम कराया। आरोप है कि शव का अंतिम संस्कार करके नष्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या: मुंह में ठूंसा कपड़ा, बुरी तरह कुचला, शरीर को चाकू से गोदा; शव देख कांप गए लोग

थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों बहनों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। रामनरेश सेवानिवृत्त होमगार्ड थे। उनकी दो बेटियां ही हैं। मौत होने से पहले दोनों के नाम संपत्ति कर दी थी। लेकिन मुनीषा ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी। अब मुन्नेश की जमीन में हिस्सा चाहती है। ऐसा नहीं करने पर विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *