अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो तस्करों को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्टल, रिवाल्वर समेत 25 निर्मित व अर्द्धनिर्मित असलहे बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करे हुए एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात थाना बकेवर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि ग्राम इकनौर तिराहे से आगे स्थित जंगल में कुछ अपराधी एकत्र होकर असलहे बना रहे हैं।
इस टीम ने जंगल में पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी सज्जन सिंह (46) निवासी सराय चोरी थाना भरथना के बाएं पैर में व आरोपी अभिषेक (21) निवासी निवाड़ीकला थाना बकेवर के दाएं पैर में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में ग्राम इकनौर के जंगल से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने फरार आरोपी का नाम मुकेश कुमार निवासी नगला मोढादेव थाना भरथना बताया है।
यह असलहे हुए बरामद
आरोपियों के कब्जे से 14 तमंचे 315 बोर, तीन तमंचे अधबने, एक तमंचा 12 बोर, एक अधिया 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर, एक देसी रिवाल्वर, एक रिवाल्वर 32 बोर (अर्धनिर्मित), तीन अवैध पिस्टल 32 बोर, दो कारतूस 315 बोर, तीन कारतूस 5.56 एमएम बोर, तीन खोखे 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, दो अवैध कारतूस 9 एमएम, दो एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, एक बाइक चोरी की व शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। इनमें दो रंद्दा, दो रेगमाल व चार रेगमाल टुकडों में, दो लोहा काटने की आरी, तीन हथौड़ा (लकड़ी के बैंट वाली), दो हथौड़ी, तीन रेती तिकोनी, तीन रेती लोहे की, एक जमूंडा, दो प्लास, तीन पेचकस, दो छैनी, पांच सुम्मी, एक डिब्बी पेच, एक इंची टेप, छह लोहा काटने की आरी की पत्ती, 24 रिपिट, एक धार पत्थर, एक संडासी लोहे की, दो चार्जिंग टार्च, दो बंडल बीड़ी, तीन माचिस, एक भाथी, एक लोहे की बांक, दो लोहे के गाटर की निहाई, छह नाल अर्धनिर्मित लोहे की, जला व अधजला कोयला, एक फावडा, एक तसला, एक बाल्टी और एक समसी बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ चार-चार प्राथमिकी हैं दर्ज
आरोपी सज्जन सिंह के खिलाफ भरथना में दो, कासगंज के थाना पटियाली थाने में एक, थाना सेन पश्चिम जनपद कमिश्नरेट कानपुर में एक प्राथमिकी पहले से दर्ज है। अभिषेक के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं।
