इटावा जिले में इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम शेखुपुर जखौली में गुरुवार को किसान की झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट मं आकर किसान आशियाना जलने के साथ ही झोपड़ी में बंधी 15 बकरियों की भी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम जखौली निवासी हरिशंकर उर्फ टीटी अपनी बकरियों को झोपड़ी में बांधकर सो रहा था। गुरुवार तड़के अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी।
जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, आग विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत इकदिल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और स्वयं बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर नियंत्रण पा लिया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। पीड़ित किसान और ग्रामीणों ने सूचना मिलने के बावजूद दमकल की गाड़ी के देर से पहुंचने पर नाराजगी जताई है।
