न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 16 Dec 2025 09:34 PM IST

Etawah: Car hits motorcycle, young man dies

घटनास्थल पर मृतक के परिजनों से पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला



सहसों थाना क्षेत्र के चंद्रहंसपुरा गांव के पास फूप–चौरेला मार्ग पर मंगलवार रात आठ बजे बाइक में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक हेलमेट नहीं लगाए था। मध्यप्रदेश के थाना नया गांव निवासी तेज सिंह (25) मंगलवार को बाइक से सहसों थाना क्षेत्र के गांव विद्यापुरा स्थित अपने मामा के घर आया था। देर शाम वह मामा के घर से अपने घर जाने के लिए निकला था। रास्ते में हनुमंतपुरा चौराहे की ओर से आ रहे कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत।

Trending Videos



जानकारी मिलते ही विद्यापुरा निवासी उनके मामा रन सिंह दोहरे घटनास्थल पर पहुंच गए और युवक की शिनाख्त अपने भांजे के रूप में की। सूचना पर पहुंची सहसों थाना पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से युवक के शव को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक की बाइक को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार ने बताया कि पुलिस टीम चंद्रहंसपुरा और सिरसा ठेका क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *