इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में कानपुर आगरा नेशनल हाईवे पर खराब खड़े पिकअप में ऑटो में पीछे जा घुसा। हादसे में ऑटो में सवार चालक समेत पांच सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस व हाईवे की टीम ने घायलों को 50 शैय्या अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया। बुधवार सुबह एक ऑटो शहर से सवारियां भरकर बकेवर आ रहा था। सुबह करीब पांच बजे बकेवर ओवरब्रिज से 200 मीटर पहले खराब खड़ी पिकअप में ऑटो पीछे से घुस गया।
हादसे में विजय निवासी जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, अनूप राधेश्याम निवासी लखीमपुर खीरी, महेश निवासी ग्राम नगला सावत खां थाना बकेवर, प्रताप निवासी नगला सांवत खां, ऑटो चालक सत्यनारायण गुप्ता निवासी खेड़ा मुहाल लखना हाल पता कस्बा इकदिल घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंच गई। टीम ने घायलों को 50 शैय्या अस्पताल भिजवाया।
