बाजार के लिए निकले युवक का भोली चौराहे के पास सड़क किनारे खेत में पानी से भरे गड्ढ़े में युवक का शव मिला। पुलिस की जांच में युवक की जेब से दो देसी शराब के क्वार्टर मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक नशे की हालत में हादसे का शिकार हुआ है।
बाजार के लिए निकले युवक का भोली चौराहे के पास सड़क किनारे खेत में पानी से भरे गड्ढ़े में युवक का शव मिला। पुलिस की जांच में युवक की जेब से दो देसी शराब के क्वार्टर मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक नशे की हालत में हादसे का शिकार हुआ है।
मृतक के चाचा राम किशोर ने बताया कि भतीजा रजनेश (27) रविवार देर शाम बाइक से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तभी सोमवार सुबह भोली चौराहे के पास पानी भरे गड्ढे में उसका शव मिलने की सूचना मिली। बताया कि रजनेश के बड़े भाई जितेंद्र की बेटी गौरी की शादी 23 दिसंबर को औरैया में होनी है। इसे लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं। घर में खुशी का माहौल था।
सोमवार को लगुन जानी थी। इस बीच ही भतीजे रजनेश का शव मिलने से घर में मातम फैल गया। प्रभारी निरीक्षक विक्रम चौहान ने आशंका जताई कि वह शराब के नशे में वह गड्ढे में गिर गया होगा। परिजनों ने फिलहाल किसी प्रकार की रंजिश या झगड़े से इन्कार किया है। सीओ रामदवन मौर्य ने भी जांच की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रजनेश दो भाइयों में छोटा था। मृतक की मां सरोजनी देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।