इटावा जिले में लखनऊ से दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस (12419) के मंगलवार को ब्रेक बाइंड हो गए। सूचना पर ट्रेन को भरथना स्टेशन पर रुकवाया गया। यहां करीब 15 मिनट तक तकनीकि टीम ने ट्रेन को चेक करके ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। इटावा जंक्शन पर फिर ट्रेन को रोककर चेक किया।
करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को रवाना आगे के लिए रवाना किया। गोमती एक्सप्रेस में तकनीकि दिक्कत आने की सूचना कंट्रोल से मिलते ही भरथना स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, प्वाइंटमैन खुशबू तकनीकी टीम के साथ स्टेशन पर रुकी ट्रेन के पास पहुंचे। यहां कोच डी-12 के पहियों के ब्रेक चेक करके उनकी मरम्मत की गई।
