मुरैथा गांव में गुरुवार शाम नशे में धुत्त युवक ने हाईस्कूल में पढ़ने वाली अपनी चचेरी बहन की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी। आरोपी घटनास्थल से कुल्हाड़ी लेकर भाग निकला। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों ने 15 दिन पहले भी घर में घुसकर छात्रा के पिता पर हमला करने का आरोप लगाया। परिजन के मुताबिक पुलिस ने उस समय कार्रवाई नहीं की इसलिए यह वारदात हुई।

मुरैथा गांव से एक तिलक चढ़ने के लिए मैनपुरी के करहल जा रहा था। इसमें शामिल होने के लिए गांव के प्रेमचंद भी जा रहे थे। शाम करीब सात बजे प्रेमचंद की पत्नी सीमादेवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थीं। 10 वीं की छात्रा बेटी पल्लवी (16) और छोटी बेटी मिन्नी घर पर ही थीं।

सीमादेवी के अनुसार, इस बीच गांव में ही रहने वाला प्रेमचंद का भतीजा रीलू (24) कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसने लगा। सीमा ने रोका तो उन्हें धक्का देकर जबरन अंदर चला गया। अंदर कमरे के दरवाजे पर बैठी पल्लवी पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर, चेहरे और गले पर वार करके उसकी हत्या कर दी।

पल्लवी की मां और बहन की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर गांव के बाहर ही गाड़ी में बैठे प्रेमचंद भी गांव पहुंच गए। सूचना पर एएसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अभय नारायण राय थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से बातचीत की। सीमा देवी ने बिलखते हुए कहा कि यदि 15 दिन पहले हुए विवाद में पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की होती तो शायद यह वारदात नहीं होती।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *