इटावा जिले में जन्मदिन पार्टी में झगड़े के बाद किशोर की उसके ही दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी है। हत्या में सहयोग करने वाले एक अन्य दोस्त को भी गिरफ्तार किया है। एलिश उर्फ आर्यन (17) निवासी झिदुआ, भरथना बसरेहर के नगला बल्लभ गांव में दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने सोमवार को गया था।
यहां उसका दोस्तों से झगड़ा हो गया था। उसने अपने चचेरे भाई बीटू को फोन पर झगड़े की जानकारी भी दी थी। इसके बाद उसका शव चांपानेर चौराहे पर पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की थी। पुलिस ने मंगलवार सुबह अतुल पुत्र महेंद्र पाल की घेराबंदी कर ली। आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अतुल के बाएं पैर में गोली लगी है।
