डीएम चौराहे पर मंगलवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे मैदा की बोरियां लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। डीजल की टंकी फटने से ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी ने रूट डायवर्ट कराया। वहीं दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। मंगलवार को एक ट्रक मैदा की बोरियां लेकर लखनऊ से भिंड जा रहा था।

Trending Videos



रात लगभग साढ़े नौ बजे ट्रक अनियंत्रित होकर शहर के डीएम चौराहे पर डिवाइडर से टकरा गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे के दौरान ट्रक का खलासी सुमित निवासी भिंड केबिन में ही फंस गया। राहगीरों ने आग की लपटें बढ़ने से पहले केबिन का शीशा तोड़कर सुमित को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। ट्रक में लदी मैदा की बोरियां आग की लपटों तक पहुंचते ही भड़क उठी। करीब आधा घंटे तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दो गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। सूचना पर एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी और सिविल लाइन पुलिस ने रूट डायवर्ट कराया। एसपी सिटी ने बताया कि चालक का पता लगाया जा रहा है। खलासी नशे की हालत में है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *