डीएम चौराहे पर मंगलवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे मैदा की बोरियां लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। डीजल की टंकी फटने से ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी ने रूट डायवर्ट कराया। वहीं दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। मंगलवार को एक ट्रक मैदा की बोरियां लेकर लखनऊ से भिंड जा रहा था।
रात लगभग साढ़े नौ बजे ट्रक अनियंत्रित होकर शहर के डीएम चौराहे पर डिवाइडर से टकरा गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे के दौरान ट्रक का खलासी सुमित निवासी भिंड केबिन में ही फंस गया। राहगीरों ने आग की लपटें बढ़ने से पहले केबिन का शीशा तोड़कर सुमित को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। ट्रक में लदी मैदा की बोरियां आग की लपटों तक पहुंचते ही भड़क उठी। करीब आधा घंटे तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दो गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। सूचना पर एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी और सिविल लाइन पुलिस ने रूट डायवर्ट कराया। एसपी सिटी ने बताया कि चालक का पता लगाया जा रहा है। खलासी नशे की हालत में है।
