इटावा जिले में ताखा कस्बे के एक गेस्टहाउस में आयोजित विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक के घायल होने से अफरातफरी मच गई। घटना 30 नवंबर की रात उस समय हुई जब ऊसराहार बिधूना रोड निवासी किशनपाल कश्यप के पुत्र सुमित की बरात नगला पृथी निवासी रामशंकर कश्यप के यहां ताखा कस्बा के एक गेस्टहाउस में पहुंची थी। द्वारचार के दौरान डीजे पर नाचते समय एक बाराती ने रिवॉल्वर से की गई फायरिंग की चपेट में पास खड़े नगरिया खनाबांध निवासी सूर्यकांत गुप्ता के गोली कंधे में लगी, गोली लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार फायरिंग करने वाला युवक सेना का जवान बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने दूल्हे को अपने साथ लेकर इटावा स्थित उसके घर पहुंचकर रिवॉल्वर और संबंधित साक्ष्यों की तलाश कर रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा लापरवाही में हुआ या फायरिंग जानबूझकर की गई थी। हर्ष फायरिंग की यह घटना फिर एक बार ऐसे खतरनाक प्रचलन पर सवाल खड़े करती है, जो खुशी के माहौल को क्षणभर में हादसे में बदल देता है।
