इटावा जिले के भरथना कस्बे में पीपरीपुर गांव के सामने बंबे की पुलिया के पास युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का सिर और मुंह कुचला हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी ईंट या किसी भारी चीज से कुचलकर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और फॉरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पीपरीपुर गांव के लोग खेत पर आए थे।
उन्होंने पुलिया की नाली में युवक का शव पड़ा देखा, तो हड़कंप मच गया। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने युवक की पहचान युवक की पहचान मोहित (28) निवासी तुर्कपुरा के रूप में हुई। सूचना पर एसपी देहात श्रीशचंद्र, सीओ अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की।
