बकेवर थाना क्षेत्र में निवाड़ीकला लुधियानी मार्ग पर पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी। उसे पकड़कर अस्पताल भेजा गया है। उसका एक साथी अंधेरे के बीच भाग निकला। उसकी तलाश जारी है।
सीओ भरथना रामदवन मौर्य ने बताया कि थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक मय फोर्स के हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सुनवर्षा गांव के पास कार सवार कुछ बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने उनका पीछा किया। निवाड़ी लुधियानी मार्ग पर गांव के सामने पहुंचते ही जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी।
पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके कब्जे से 315 बोर की फैक्टरी मेड सिंगल बोर राइफल, खोखे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए। सीओ के मुताबिक घायल बदमाश ने अपना नाम प्रवीण उर्फ मंगल उर्फ सुनील निवासी ग्राम हरचंदपुर, थाना सिविल लाइन बताया है। उसके खिलाफ इटावा, औरैया, उन्नाव सहित कई जनपदों में करीब ढाई दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
