इटावा जिले में देहरादून से बिहार तस्करी करके कंटेनर से ले जाए जा रहे 40 हजार प्रतिबंधित कफ सिरप की शीशियों के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने भरथना चौराहे से पकड़ा है। तीनों आरोपी बिहार के निवासी हैं। गुरुवार रात को एसओजी/सर्विलांस टीम और थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस भरथना चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गौरापुरा में एक कंटेनर खड़ा है। इसमें प्रतिबंधित सामान लदा है।
इस पर पुलिस टीमों ने गौरापुरा पहुंचकर कंटेनर के पास खड़ी बिहार नंबर की एक कार से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों विकास कुमार निवासी समस्तीपुर, बिहार, सोनू कुमार वैशाली, बिहार और अरुण राय वैशाली, बिहार बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कंटेनर में लदा कफ सिरप उनका ही है और वह इसे बिहार ले जा रहे थे, जहां यह प्रतिबंधित हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कंटेनर के ड्राइवर ने बिहार ले जाते समय रास्ता बदलकर उसे यहां खड़ा कर दिया था।
