बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर देर शाम बने टोल प्लाजा के पास स्थित शौचालय के टैंक में गिरकर तीन साल के बालक की मौत हो गई। मशक्कत के बाद बच्चे को टैंक से निकालकर सीएचसी भरथना ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कुदरैल के समीप चैनल नंबर 289 के समीप शौचालय बना हुआ है। इसमें सफाई कर्मी विजय निवासी गंगापुरबरस, मधुकरपुर, रायबरेली तैनात है।
वह परिवार के साथ ही शौचालय के पास बने आवास में रहता है। शुक्रवार देर शाम उसका बेटा बेटा अर्पित (3) खेलते-खेलते शौचालय के पीछे बने लगभग आठ फीट गहरे टैंक में जा गिरा। विजय और उनकी पत्नी जब कामकाज से खाली हुए तो बालक की खोजबीन शुरू की गई।
काफी देर तक अर्पित नहीं मिलने पर विजय को खुले टैंक में गिरने की आशंका हुई। परिजन ने टॉर्च से देखा तो अर्पित पड़ा था। इस पर चीख पुकार मच गई। यूपीडा के अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद अर्पित को टैंक से बाहर निकालकर सीएचसी भरथना ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय ने बताया कि बेटा पिल्ले के साथ खेल रहा था। कुत्ते के बच्चे के पीछे-पीछे अर्पित टैंक के पास चला गया था और हादसा हो गया। टोल प्लाजा मैनेजर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि टैंक का निर्माण करने वाली कंपनी डीबीएल ने टैंक बनाकर उसे खुला छोड़ दिया था। उनको कई बार पत्राचार किया गया कि टैंक को ढक दिया जाए लेकिन उन्होंने नहीं ढका। जब से एक्सप्रेसवे खुला है तब से ही टैंक खुला हुआ था। उनको फिर पत्र जारी किया जाएगा और टैंक को बंद कराया जाएगा।
