इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर एक युवक फंदे पर लटक गया। जान देने से पहले युवक ने चार वीडियो वायरल करके दो भाइयों पर ब्लैकमेल करके मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बुधवार रात अभिषेक उर्फ छोटे (22) निवासी मोहल्ला पुराना भरथना का शव रिश्तेदारों के एक हाते में फंदे पर लटका मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की है। युवक ने जान देने से पहले चार वीडियो वायरल किए हैं। इनमें खुद का मौत का जिम्मेदार कस्बे के ही दो भाइयों को बताया है। उन पर ब्लैकमेल करके 20 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
