इटावा जिले में ताखा थाना क्षेत्र के सरसई नावर गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। लगभग 70–80 साल पुराने दो मंजिला मकान की छत अचानक गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार गांव अशोक गुप्ता (55) का पुराना दो मंजिला मकान है।
दूसरी मंजिल पर अपने पुत्र हिमांशु गुप्ता (22) और पत्नी ममता देवी (52) सो रहे थे। इसी दौरान गुरुवार सुबह करीब चार बजे अचानक लेंटर भरभराकर गिर गया, जिससे तीनों मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मलबा हटाकर तीनों घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसई नावर भेजा गया।
