न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Updated Wed, 18 Oct 2023 11:35 PM IST

हादसे के बाद खड़ी पिकअप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में कालीबांह मंदिर पूजन के लिए पहुंचे पिकअप के अनियंत्रित होने से एक महिला व पुरुष चपेट में आ गए। वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने 50 वर्षीय व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नहीं होने पर उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित कालीबांह मंदिर पर बुधवार देर शाम करीब आठ बजे एक व्यक्ति नई पिकअप का पूजन कराने के लिए मंदिर पहुंचा था। मंदिर गेट पर पिकअप को खड़ी करके पूजन कराया जा रहा था। पूजन के दौरान नारियल को पहिया से तोड़ते समय अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई।
इसके बाद गेट पर खड़े 50 वर्षीय पुरुष व महिला श्रद्धालु निर्मला (42) पत्नी श्री कृष्ण निवासी प्रताप राइस मिल कटरा शमशेर खां थाना कोतवाली के ऊपर चढ़ गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन पुलिस ने एम्बुलेंस को सूचना देकर घायलों का उठाया।
