Snake seen in AC coach of Magadh Express, created panic among passengers, forest department started rescue ope

इटावा स्टेशन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में इस्लामपुर से नई दिल्ली जा रही 20801 अप मगध एक्सप्रेस में बुधवार की तड़के ट्रेन के बी-वन कोच में सांप देखे जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना के अनुसार कंटोल रूम से ट्रेन के बी वन कोच में रात के यात्रियों के सांप देखे जाने की सूचना मिली थी।

इससे कोच में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन इटावा में बुधवार की सुबह 7:35 प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकने के बाद रेस्क्यू टीम ने सांप को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सांप पकड़ा नहीं जा सका। ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद 7:45 बजे रवाना हुई।

वन्य जीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे जीआरपी के दीवान जगपाल सिंह का फोन आने और मगध एक्सप्रेस में सांप देखे जाने की जानकारी देने और उसे पकड़ने की बात कही। इसके बाद  उन्होंने वन विभाग को सूचना दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *