न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय

Updated Tue, 16 Dec 2025 04:43 PM IST

Etawah: Laborer's body found in a well, family alleges murder

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के पास सोमवार रात छह दिन से लापता मजदूर का शव मिला। जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त उसकी चप्पलों से कराई। कृष्ण चंद्र निवासी अकबरपुर ने बताया कि उसका छोटा भाई चंदन (35) नौ दिसंबर को मजदूरी के लिए रिटौली गांव गया था। देर शाम तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश की। शाम को कुछ ग्रामीणों ने बताया था कि चंदन को बसरेहर बाईपास के पास देखा गया था। इस पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसका शव सोमवार रात कुएं में मिला। कृष्ण चंद्र ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों से मेरे भाई का विवाद था। उसमें ही उसकी हत्या कर दी गई है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पहले ही गुमशुदगी दर्ज की गई थी। अकबरपुर गांव के पास कुएं से शव बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें