
प्रो. रामगोपाल यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की आज लोग का आदेश नहीं मान रहे हैं। कहा कि कोर्ट का फैसला मानना पड़ता है। रामगोपाल यादव ने कहा कि मुलायम सिंह ने कोर्ट के फैसले का अनुपालन कराया था। कारसेवकों पर गोली चली थी, वह कोर्ट के फैसले का अनुपालन था। आज लोग कोर्ट को नहीं मान रहे हैं। कहा कि हम लोग भी राम को मानने वाले लोग हैं। राम मंदिर के फैसले के भी फैसले का हम लोगों ने स्वागत किया।