Shivpal Yadav attacked the government, said Dishonest government does not follow the Constitution and laws

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले में पीडीए साइकिल यात्रा के समापन पर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेईमान सरकार संविधान, काननू नहीं मानती है। इसी बेईमान सरकार को हटाना है। जब-जब युवाओं ने अंगड़ाई ली है, तब बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा जो इस सरकार में देखने को मिल रहा है। जनप्रतिनिधियों तक का सम्मान नहीं है। पूरा देश प्रदेश कुछ अफसरशाही चला रहे हैं।

इससे पहले पीडीए साइकिल यात्रा के समापन के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के नतीजे यदि इंडिया गठबंधन के पक्ष में आए, तो 2027 में भाजपा का जाना तय है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में सबको 2027 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा 2024 से हिसाब किताब शुरू हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि इस यात्रा में बहुत से साथी विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त भी हुए।

इसमें एक बीमारी डेंगू जैसी थी। डेंगू जैसे बीमारी का सरकार इलाज नहीं करा पाई। अगर 2024 में लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो 2027 का इंतजार नहीं करना पड़ेगा उससे पहले ही यूपी का हिसाब किताब हो जाएगा। इसलिए 2024 बहुत महत्वपूर्ण है। जो मैच गुजरात में हुआ है अगर यह मैच लखनऊ में हुआ होता, तो भगवान के साथ अटल जी का आशीर्वाद मिलता और इंडिया जीत जाती।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *